सिरमौर : आइसक्रीम विक्रेता की हत्या

Image Source Internet
पांवटा साहिब, 23 जुलाई : सिरमौर जिला में आइसक्रीम बेचने वाले एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्याकांड पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चौक के समीप पेश आया। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक विश्वकर्मा चौक के समीप आइसक्रीम विक्रेता अपने रिश्तेदार के साथ जा रहा था। इसी दौरान अन्य व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। यह बहस मारपीट में तब्दील हो गई। देखते ही देखते आरोपी ने व्यक्ति के सिर पर किसी नुकीली चीज से वार कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।