सिरमौर : युवक की कुंड में डूबने से मौत
सिरमौर, सितम्बर 04 – हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र मोगीनंद के बांकाबाड़ा क्षेत्र में 20 वर्षीय प्रवासी आसिफ खान पुत्र मुमताज खान निवासी गांव रहमतपुर, जिला खीरी (उत्तर प्रदेश)की नदी में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार मृतक बांकाबाड़ा स्थित एक गीजर बनाने वाली इकाई में कार्यरत था और अपने साले के साथ रहता था। रविवार को अवकाश होने के कारण वह दोपहर के समय अपने साले के साथ पास ही स्थित सलानी नदी में कपड़े धोने और नहाने गया था जब वह अचानक नदी के कुंड में गहरे पानी में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कालाअंब पुलिस थाने में दी। कालाअंब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक का शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज में भेजा थाना कालाअंब प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।