न्यू ईयर के चलते शिमला बटा किन किन सेक्टर में जानिए और एंट्री के लिए कौनसे दस्तावेज़ हैं जरुरी
1 min readशिमला, दिसंबर 31 : न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते शिमला शहर में गाड़ियों से जाम ना लगे इसके चलते शहर को सेक्टर में बांटा गया कौन सा सेक्टर में कौन-कौन सा श्वेत रहेगा जानिए।
किस सेक्टर में कौन क्षेत्र शामिल
सेक्टर-1 में लंबीधार, फागु, ठियोग, फन वर्ल्ड, गलु, ढली, छराबड़ा, कुफरी, चीनी बंगला क्षेत्र शामिल किए हैं।
सेक्टर-2 में ढली, मशोबरा, संजौली, आईजीएमसी, लौंगवुड, भराड़ी, कल्स्टन, ऑकलैंड, लक्कड़ बाजार बस स्टैंड, ताराहॉल क्षेत्र।
सेक्टर-3 में रिज, लक्कड़ बाजार मार्किट, स्कैंडल प्वाइंट, तिब्बतियन मार्केट, जोधा निवास, यूएस क्लब, हॉलीलॉज, हाई कोर्ट, माल रोड, खेल परिसर शैलेडे चौक तक, सीटीओ, आट्ररैक, कालीबाड़ी, एसबीआई चौक, एजी चौक, मिडल बाजार, लोअर बाजार, राम बाजार क्षेत्र को शामिल किया है।
सेक्टर-4 में बैम्लोई, लिफ्ट, ओल्ड बसस्टैंड, विक्ट्री टनल, रेलवे स्टेशन, कैनेडी चौक, एडवांस स्टडी चौक, चक्कर, बालुगंज, समरहिल, टूटु चौक, जतोग, ढांडा, घणाहट्टी।
सेक्टर-5 में 103 टनल सहित शिमला शहर के सभी ट्रैफिक सेक्टर, आईएसबीटी, टूटीकंडी, ओल्ड बैरियर, चक्कर, तारा देवी, शोघी।
सेक्टर-6 में हिमलैंड, नवबहार तक छोटा शिमला, ओक ओवर, राज भवन, राम चंद्रा चौक, जाखू, कसुम्पटी, विकास नगर, पंथाघाटी, मैहली, न्यू शिमला क्षेत्र शामिल हैं।
साथ ही आप को बता दे को बता दें कि बिना होटल बुकिंग के दस्तावेज साथ लाएं शिमला शहर में प्रवेश करना मुश्किल हो जाएगा आदित्य नेगी के आदेश के चलते हैं टूरिस्ट के लिए होटल बुकिंग के दस्तावेज जरूरी है और साथ ही साथ उनकी गाड़ियों को शिमला शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि होटल बुकिंग के दस्तावेज लेकर आने वाले पर्यटकों के वाहनों को ही शिमला शहर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा जिन पर्यटकों के पास होटल की बुकिंग के दस्तावेज नहीं होंगे उनके वाहनों को टूटीकंडी पार्किंग में पार्क करने की सुविधा दी जाएगी। यहां से शहर के अंदर आने के लिए एचआरटीसी के माध्यम से शटल सेवा उपलब्ध रहेगी। टूटीकंडी से पर्यटकों को सीटीओ तक लाने के लिए चार क्रिस्टा तथा दो ट्रैवलर, टूटीकंडी से ओल्ड बस स्टैंड के लिए इलेक्ट्रिक बसें, ओल्ड बस स्टैंड से सीटीओ तक दो टैक्सियां चलाई जाएंगी। यह सुविधा पर्यटकों को रात 11 बजे तक मिलेगी। इसके अलावा संजौली से लक्कड़ बाजार के लिए भी रात्रि 10 बजे तक शटल सेवा उपलब्ध रहेगी।