शिनकु दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए खुला, शीतलहर जारी
1 min readशिमला 18 दिसंबर – हिमाचल प्रदेश में जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के कारगिल में जंस्कार घाटी को जोड़ने वाला शिनकु दर्रा पहली बार वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। खास बात यह है कि यहां पर वाहनों को आने-जाने की अनुमति उस समय दे दी गई जब बर्फबारी का मौसम भी है। आमतौर पर यह रास्ता बर्फबारी के कारण बंद रखा जाता था।
वहीं, 5091 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह दर्रा बर्फ की चादर से लकदक रहता है। लाहौल में रामजक से जंस्कार घाटी में कारगायक को जोड़ने वाले 17 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण ने 2021 में पदम श्री से सम्मानित समाजसेवी चुलतिम चोंजो ने करवाया था।