रिज मैदान पर पीएम मोदी की रैली करवाना शान समझ रहे हैं भाजपाई, जनता की जान की नहीं कोई परवाह: गौरव शर्मा,
23मई, शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 31 मई को होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के 8 साल का जश्न मनाने के लिए पीएम मोदी शिमला आ रहे हैं क्योंकि अब हिमाचल में चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि शिमला में होने वाली रैली को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप दावा कर रहे हैं कि 50 हजार से ज्यादा लोग जुटेंगे। लेकिन उनका यह दावा बहुत ही हास्यास्पद और दुर्भाग्यपूर्ण है।क्योंकिं अगर रिज मैदान से लेकर माल रोड़ पूरा भर जाए तो किसी भी सूरत में 50 हजार लोग एकत्र नहीं हो सकते। ऐसे में भाजपा जो पीएम मोदी को खुश करने के लिए यह जो झूठे दावे कर मीडिया के माध्यम सुर्खियां बटोर रहे हैं उसकी सच्चाई की पोल खुलने वाली है। पीएम की रैली में न तो लोग जुटेंगे और न ही उम्मीद है। क्योंकि प्रदेश में बीजेपी की साख पूरी तरह से गिर चुकी है। जहां एक छोटे से कार्यक्रम में भी लोग नहीं जुटा रहे हैं। हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शिमला में हुए कार्य्रकम में लोगों के न जुट पाने पर सरकारी कर्मचारियों को बुलाना पड़ा।
गौरव शर्मा ने कहा कि वैसे तो रिज मैदान पर किसी को भी कार्यक्रम करने की इजाजत सरकार नहीं देती है क्योंकि रिज के नीचे पानी का टैंक मौजूद है और एक क्षेत्र धंस रहा है और सिंकीग जोन भी है। लेकिन भाजपा सरकार अपने नेता को खुश करने के लिए शहरवासियों की जान से खिलवाड़ कर रही है। अगर इतनी भीड़ से कुछ भी अनहोनी हो जाती है तो कौन जिम्मेवार होगा।उन्होंने कहा कि सरकार को सिर्फ अपने आका को खुश करना है उन्हें किसी की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर यह बात मोदी जी को पता चले तो वो कभी भी ऐसी जगह कार्यक्रम की हामी ना भरते। लेकिन प्रदेश भाजपा सरकार को इस समय चुनाव दिख रहे हैं इसलिए लोगों को अपनी ओर रिझाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम खतरे वाली जगह पर करने पड़ रहे हैं।