कांग्रेस का गुंडागर्दी से चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करना बेहद दुर्भाग्यपूर्णः ठाकुर
1 min read
शिमला 02 मई – हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले दिन से ही चुनावों को प्रभावित करने में लगी हुई है। चाहे रोस्टर की बात हो या नए मतदाताओं के पंजीकरण की बात हो, हम पहले दिन से ही इन सब बातों को उजागर करते आए हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से और भी कुछ चीजें सामने आई हैं गुंडागर्दी करना, कल देर रात तक शराब की दुकानों को खुलवाकर रखना और आज भी पोलिंग बूथ स्तर जिस प्रकार से कांगे्रस के लोग गुंडागर्दी से चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री ठाकुर ने कहा कि आज हम सबको हैरान करने वाला उदाहरण सामने आया है जिसने राज्य निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। उन्होनें कहा कि व्यक्तिगत तौर पर चुनाव आयुक्त से इस संबंध में बात की और उनके जवाब का इंतजार कर रहा हूं। ऐसा लगता है कि राज्य निर्वाचन आयोग को भी कांग्रेस सरकार ने पूरी तरह से प्रभावित किया हुआ है और चुनाव जिस निष्पक्षता से सम्पन्न होने चाहिए, उसको बाधित किया है।