एसपीएसएससी के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर पर चलेगा मुकदमा
शिमला 24 फरवरी – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में हुये पेपर लीक मामले में इसके पूर्व सचिव और परीक्षा नियंत्रक जितेंद्र कंवर पर राज्य सरकार ने मुकदमा चलाने की स्वीकृति दे दी है।
इस मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम(एसआईटी) अब आरोपी जितेंद्र कंवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सकेगी। आयोग की जिस गोपनीय शाखा की महिला कर्मचारी उमा आजाद को पेपर बेचते पकड़ा गया, उसमें सीधे तौर पर सचिव की जवाबदेही भी बनती है।