Himachal Tonite

Go Beyond News

व्हाइट क्रिसमस की जगी उम्मीद

1 min read

image source internet

हिमाचल में इस बार व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद जगी है। 25 दिसम्बर यानी क्रिसमस में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 23 दिसम्बर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा लेकिन इसके बाद मौसम प्रदेश में करवट बदलेगा। 23 दिसम्बर को प्रदेश के उच्च एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। हालांकि इस दौरान कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन हल्की बारिश व बर्फबारी की पूरी संभावना है। उम्मीद जताई जा रही है कि 24 और 25 दिसम्बर को भी प्रदेश में मौसम खराब रह सकता है] ऐसे में 25 दिसम्बर क्रिसमस के मौके पर बर्फबारी की उम्मीद जग गई है। वहीं प्रदेश के 5 जिलों में सोमवार को शीतलहर का पूर्वानुमान जताया गया है। प्रदेश के 5 जिलों में अब शीतलहर को लेकर यैलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इनमें राजधानी शिमला, चंबा, सोलन, किन्नौर, लाहौल-स्पीति जिला शामिल हैं।

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के 7 शहरों में तापमान माइनस में चला गया है। सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति जिले के केलांग में है। यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 10.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान -0.1 डिग्री है। इसके अलावा किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान -7.0, सोलन -1.6, मनाली -0.4, डल्हौजी -1.3 और कुफरी में -2.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।  मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 18 से 22 दिसम्बर तक प्रदेश भर में मौसम तो साफ  बना रहेगा, लेकिन लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ेगा। विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और सोलन जिलों में सुबह व शाम के समय घना कोहरा रहने की आशंका जताई है। इससे दृश्यता 500 मीटर से कम हो सकती है।

मौसम विभाग ने दी हिदायत

मौसम विभाग ने शिमला, चम्बा और इनके आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को हिदायत दी है कि वे संबंधित विभागों द्वारा जारी की गई सलाह व दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करें। सुबह व शाम के समय सैर करने से बचें और सावधानी से यात्रा करें। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि सोमवार को शीतलहर की वजह से परेशानी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के मंद पडऩे से 20 दिसम्बर तक बारिश व बर्फबारी नहीं होगी लेकिन रात के तापमान में गिरावट से ठंड का प्रकोप बरकरार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *