शिमला : संजौली में पलक झपकते ही धराशायी हुई सड़क

Suggestive Image
Suggestive Image
डिंगू मंदिर के समीप भूस्खलन के कारण पलक झपकते ही सड़क का एक हिस्सा जमींदोज हो गया। ये घटना भी मोबाइल कैमरे में कैद हुई। लैंड स्लाइड का आभास पहले ही हो जाता है, लिहाजा यहां सावधानी बरती जा रही थी। सड़क पर ट्रैफिक के अलावा कोई भी राहगीर मौजूद नहीं था।