Himachal Tonite

Go Beyond News

शिमला: ललित कला अकादमी में पांच दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन

1 min read

शिमला
भोपाल की जानी -मानी कलाकार एवं कला प्रदर्शनी आयोजक डॉ. अंकिता जैन द्वारा ‘ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केंद्र शिमला (हिमाचल प्रदेश) में  पांच दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 3 जून से 7 जून तक किया जाएगा। शैडोस ऑफ सेवन नामक इस कला प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे l जिसमे
अर्पिथा रेड्डी-हैदराबाद, आशीष बोस- दिल्ली, अशोक वर्मा- भोपाल, बी. जया लक्ष्मी- दिल्ली, डॉ. सुषमा जैन- इंदौर, स्वाति द्रविड़- इंदौर, एवं तृप्ति जोशी- बड़ौदा से है उपरोक्त समस्त कलाकार देश के प्रतिष्ठित कलाकारों में शुमार किये जाते है l
उपरोक्त कला प्रदर्शनी में इस प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. हिम चटर्जी उपस्थित रहेंगे साथ ही बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन, शिमला के अफिशीऐटिंग चीफ इंजीनियर कर्नल विशाल गुलेरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे | इस कला प्रदर्शनी में दिल्ली के आशीष बोस स्कल्पचर का डेमो भी देंगे आशीष देश के खयाति प्राप्त स्कल्पटर एवं चित्रकार में शुमार किए जाते है.
प्रदर्शनी का कांसेप्ट और क्यूरेशन शहर की कलाकार डॉ. अंकिता जैन का है l अंकिता स्वम एक कलाकार है और कला शिक्षा में पी. एच डी की उपाधि प्राप्त है l वर्तमान में अंकिता लिखन्दरा कला संस्था की संस्थापक भी है जो की कलाकारों के हित में कार्यरत है l
डॉ. अंकिता जैन 9407521470

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *