Himachal Tonite

Go Beyond News

शिमला: माल रोड पर रेस्टोरेंट के किचन में लगी आग

1 min read
Featured Video Play Icon

जिला के ऐतिहासिक माल रोड शिमला पर है रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई यह आग रसोई में लगी आग की लपटें देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई मौके पर तैनात वर्करों ने मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी अग्निशमन विभाग के तुरंत मौके में पहुंचकर आग पर काबू पाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह माल रोड पर एक रेस्टोरेंट किचन में अचानक आग भड़क गई आग की तेज लपटें देखकर वर्करों ने सूचना अग्निशमन विभाग को दी स्थानीय लोगों का अग्निशमन कर्मचारियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था गौरतलब है कि जहां यह रेस्टोरेंट बना है उसके साथ में खादी भंडार है।

जो लकड़ी के भवन में बना है यदि यह आग रात को लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था इससे पहले भी लोअर बाजार में आग लगी थी उस वक्त भी दुकान में काफी नुकसान हुआ था लेकिन इस बार समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे कि बड़ा हादसा टल गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *