Himachal Tonite

Go Beyond News

शिमला : चुनाव के जरिए व्यापार मंडल गठन की मांग

Shimla Sabzi Mandi Day 2 (May 11, 2021) During Corona Curfew Relaxation Hours

शिमला व्यापार मंडल द्वारा सर्वसम्मति से करवाए गए व्यापार मंडल के चुनावों के खिलाफ शहर के कारोबारियों ने मोर्चा खोल दिया है और कारोबारी सर्वसम्मति से नहीं बल्कि चुनाव के जरिए व्यापार मंडल का गठन करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर व्यापार मंडल के पूर्व पदाधिकारी बाजारों में जाकर कारोबारियों को एकजुट कर रहे हैं और रविवार को जैन हॉल में चुनावों को लेकर बैठक बुलाई गई है, जिसमें चुनावों पर चर्चा की जाएगी। शनिवार को व्यापार मंडल के पूर्व महासचिव संजीव ठाकुर सहित कई कारोबारी ने लोअर बाजार, गंज बाजार में कारोबारियों को पेम्पलेट वितरित किए और रविवार को होने वाली बैठक में आने का अग्राह किया गया। संजीव ठाकुर ने कहा कि व्यापार मंडल के चुनाव 12 सितंबर में होने तय हुए थे, लेकिन चुनाव समिति ने बन्द कमरे में सर्वसम्मति से कार्यकारणी का गठन अपनी मर्जी से कर दिया, जबकि चार पैनल ने अपने नामंकन भरे थे। इसी कारोबारियों की राय जानने के लिए रविवार को जैन हाल में बैठक बुलाई गई है जहाँ  चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जा रही है।

शहर के कारोबारी भी चुनाव न करवाने से नाखुश है और मतदान करवाकर कार्यकारणी का गठन करने की मांग कर रहे है। शहर के दुकानदारों का कहना है कि पहले से ही व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी चुनाव के जरिए चुने जाते रहे है। लेकिन अब कुछ कारोबारियों ने कमरे में बैठ कर अपनी मनमर्जी से प्रधान सहित अन्य कार्यकारणी का गठन कर दिया है जोकि सही नही है और शहर के कारोबारी चुनाव चाहते है। बता दें कि शिमला व्यापार मंडल के चुनाव 12 सितंबर को रखे गए थे।

इसके लिए 21 कारोबारी नेताओं ने दावेदारी पेश की थी। एक कारोबारी का नामांकन रद्द होने के बाद 20 कारोबारी चुनाव मैदान में थे। लेकिन चुनाव से पहले ही आपसी सहमति बनाकर कारोबारियों ने नया व्यापार मंडल बना दिया। जिसमे हरजीत मंगा को अध्यक्ष चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *