SFI ने किया जनजातीय छात्रों पर जानलेवा हमला
1 min read
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं पर आज दिनांक 21 दिसंबर 2021 को SFI के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का यह इतिहास रहा है कि जब – जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विचार विराट स्वरूप विश्वविद्यालय में लेता है तब – तब वामपंथी खून के प्यासे हो जाते हैं। पहले भी विश्वविद्यालय का माहौल खराब करने का प्रयास इनके द्वारा होता रहा है। आज फिर एक बार इसी ख़ूनी इतिहास को दोहराते हुए इन वामपंथी गुंडों ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं तथा जनजातीय छात्रों पर दराट तथा रॉड से हमला कर दिया इस कायराना हमले में विद्यार्थी परिषद के 5 कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं. इन सभी घायल छात्रों को जख्मी हालत में अस्पताल लेे जाया गया तथा अभी उनकी हालत नाजुक है। इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने कहा SFI के द्वारा यह कायराना हमला पहले से सोचा समझा हुआ था. अपने ख़ूनी इतिहास को दोहराते हुए इन्होने आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर दराट और रॉड से जानलेवा हमला किया.
आज सुबह जब इन वामपंथी गुंडों ने कक्षा में अध्यापिका के साथ बतमीजी की उस समय विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं तथा जनजातीय छात्रों ने उनका ऐसा करने पर विरोध किया तो वो उनसे भी बतमीजी पर उतर आए। देखते ही देखते उन्होंने अपने बैग से दराट निकाला और उन जनजातीय छात्रों पर हमला कर दिया। इस तरह के खूनी हमले को अंजाम देना इन SFI के गुंडों की पुरानी आदत रही है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय इकाई कैंपस के खुलने वाले दिन से ही लगातार छात्रों के लिए कार्यक्रम करवाती आ रही हैं जिसके परिणामस्वरुप कैंपस में मौजूद अधिकतम छात्रों का समर्थन विद्यार्थी परिषद को मिल रहा है. इसी समर्थन को बढ़ते देख वामपंथी गुंडे बौखला उठे हैं और ऐसे कायराना हमलों को अंजाम दे रहे हैं.
विद्यार्थी परिषद वामपंथियों द्वारा किए गए कायराना हमले की कड़ी निंदा करती है तथा पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुए विद्यार्थी परिषद प्रशासन से इन गुंडों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करती है।