सेल्फी ने ले ली जान

Image Source Internet
चम्बा, अप्रैल 02 – सेल्फी लेने के चक्कर में बिजली की तारों की चपेट में आने से पर्यटक की मौत हो गई जिसकी पहचान 71 वर्षीय ब्रॉउन इवान डेनिस निवासी इंग्लैड नॉरविच के रूप में हुई है।
मिली जानकारी अनुसार तीन विदेशी पर्यटक दिल्ली से डलहौजी के बनीखेत में घूमने आए थे। डीएसपी डलहौजी हेमंत कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।