Himachal Tonite

Go Beyond News

ऊना – घालूवाल पुल को खतरे में देखते हुए होशियारपुर रोड किया गया बंद

1 min read

ऊना, 9 जुलाई : पिछले 36 घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश के चलते जिला भर में कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते सोमभद्रा नदी पर घालूवाल में पुल को खतरे में देखते हुए ऊना जिला के होशियारपुर रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया है। उपायुक्त राघव शर्मा ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

वहीं पुलिस कर्मचारियों को एहतियातन इस सड़क मार्ग को बंद करने के निर्देश जारी किए, जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए फौरन होशियारपुर और ऊना की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को रोक दिया। हालांकि सोमभद्रा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के बाद पहले पुराना होशियारपुर रोड को बंद किया गया। जिसके बाद धीरे-धीरे पुल भी खतरे में आ गया, और होशियारपुर मुख्य मार्ग को भी अब पूरी तरह से बंद किया गया है। हालांकि सोमभद्रा नदी का रौद्र रूप देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पुल पर काफी देर तमाशा देखते रहे, जिन्हे पुलिस कर्मचारियों ने मौके से हटाकर पुल को खाली करवाया।

सदर थाना के प्रभारी मनोज वालिया ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद किया। मनोज वालिया ने बताया कि सोमभद्रा नदी में जलस्तर के बढ़ जाने और भूस्खलन होने के चलते पुल पूरी तरह खतरे में आ चुका है। ऐसे में इस पुल के ऊपर से गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। वाहन चालको को वैकल्पिक मार्गो से निकलने के निर्देश दिए जा रहे हैं। जिसके चलते जिला मुख्यालय और झलेड़ा चौक पर पुलिस कर्मचारियों को तैनात करते हुए यातायात को रोका जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *