हत्या के केस में वांछित की तलाश, पुलिस को तुरंत दें सूचना
1 min read 
                हमीरपुर 14 नवंबर। जिला पुलिस को हत्या के एक केस में वांछित एक व्यक्ति अजय कुमार पुत्र बलबीर सिंह, गांव लालहड़ी, थाना, तहसील एवं जिला हमीरपुर की तलाश है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने फोटो के साथ इस व्यक्ति का विवरण जारी करते हुए बताया कि यह व्यक्ति हत्या के केस में वांछित है। पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि अगर यह व्यक्ति कहीं पर भी नजर आए तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-292175, फैक्स नंबर 01972-222053 या पुलिस थाना हमीरपुर के नंबर 01972-293331 पर दें।

 
                        
 
                                 
                                 
                                