भोरंज में एसडीएम ने की कोविड-19 से संबंधित प्रबंधों की समीक्षा
1 min readहमीरपुर 22 अप्रैल- भोरंज के एसडीएम राकेश शर्मा ने वीरवार को मिनी सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके कोविड-19 से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों का ब्यौरा एकत्रित करने तथा कोरोना के लक्षण आने पर उनका टैस्ट करवाने और आइसोलेट करने के लिए स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। किसी भी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर कंटेक्ट ट्रेसिंग करने और कंटेनमेंट जोन में सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने में भी जनप्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। राकेश शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमित की मृत्यु होने पर उसका अंतिम संस्कार भी नियमों के साथ ही होना चाहिए।