स्कूटी सवार व्यक्ति को ट्रैक्टर मारी टक्कर, मौत
1 min read![](https://himachaltonite.com/wp-content/uploads/2022/08/Accident--1024x533.jpg)
Suggestive Image
ऊना, 5 मई : थाना अंब के तहत बीजापुर में अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके दो बेटे जख्मी हुए हैं। मृतक की पहचान सौरभ धीमान निवासी भैरा के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक सौरभ धीमान वीरवार देर शाम अपने दो बेटे वीरेन धीमान व नविश धीमान के साथ स्कूटी पर सवार होकर हीरानगर-अंब के लिए जा रहा था। बीजापुर मंदिर से पीछे बडूही की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी। वहीं हादसे के बाद चालक फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल तीनों को उपचार के लिए सीएचसी अंब पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सौरभ धीमान को मृत घोषित कर दिया। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने मृतक सौरभ धीमान की पत्नी अनुराधा की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।