स्वर्ण जयंति रथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए 8 अप्रैल तक तय हों कार्यक्रमः सत्ती
1 min readऊना, 30 मार्च: 15 अप्रैल से आरंभ होने वाली स्वर्ण जयंती रथ यात्रा के प्रबंधों को लेकर आज डीआरडीए हॉल ऊना में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने की। उन्होंने कहा कि 50 वर्ष पूर्व हिमाचल प्रदेश को 18वें पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था तथा इस वर्ष को पूरे प्रदेश में स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी तहत 15 अप्रैल, 2021 से पूरे हिमाचल प्रदेश में 50 वर्ष पूरे होने परे स्वर्ण जयंती रथ यात्रा आरंभ की जाएगी, जिसमें 51 बडे़ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद, मंत्रीगण सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति अलग-अलग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि ऊना जिला में रथ यात्रा का शुभारंभ बरनोह गांव से किया जाएगा तथा पूरे जिला में जून माह तक विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।