Himachal Tonite

Go Beyond News

सतपाल सिंह सत्ती ने बहडाला में किया जिम का शुभारंभ

1 min read
ऊना, 2 मार्च: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम बहडाला में दो लाख रुपये की लागत से तैयार पुरूष और महिला के दो जिम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है, जिन्हें एक नई दिशा देने की आवश्यकता है ताकि वह अपनी ऊर्जा को सही दिशा में इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने कहा कि नशों के सेवन से जहां शारीरिक और मानसिक क्षति पहुंचती है, वहीं खेलकूद गतिविधियां हमें स्वस्थ्य रखने के साथ-साथ ऊर्जावान भी रखती है। इस उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए जिम तथा खेल स्टेडियम इत्यादि बनाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहडाला में लगभग 1.50 करोड़ रुपए की लागत से एक स्टेडियम का निर्माण भी किया जा रहा है।
 उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशों को त्याग कर खेल गतिविधियों में अपना ध्यान देकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी राष्ट्र का भविष्य निर्माण करने में अपना अहम योगदान अदा करती है तथा इस शक्ति को सही दिशा देना आवश्यक है।
इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा, एनवाईके उपनिदेशक डाॅ लाल सिंह, ग्राम पंचायत बहडाला के प्रधान रमेश चंद,  उपप्रधान अविनाश कुमार, पूर्व उप प्रधान सुरेश कुमार, महिला मोर्चा मंडल ऊना के उपाध्यक्ष संधेया राणा, महिला मंडल प्रधान प्रवीण राणा बीडीसी सदस्य राधिका सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *