सतपाल सत्ती ने लोअर अरनियाला में 10 लाख रुपये से बनने वाली पुली का किया शिलान्यास
1 min read 
                ऊना, 29 मईः छठे राज्य वित्तायोग आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत लोअर अरनियाला में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पुली का शिलान्यास कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस मौके पर सतपाल सत्ती ने कहा कि लोअर अरनियाला में इस पुली के बनने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यहां पर चार लाख रुपये से इस नाले की चैनलाइजेशन का कार्य भी पूर्ण किया जाएगा। इसके अलावा लोअर अरनियाला से सैनिक रैस्ट हाउस तक के रास्ते पर 6 लाख रुपये की लागत से 100 मीटर क्षेत्र में इंटर लॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगें। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में आदर्शनगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या रहती है। यहां के लोगों की चिरलंबित मांग थी कि नाले की चैनलाइजेशन करने के अलावा इस पर एक पुलिया का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि पुली व चैनलाइजेशन का कार्य पूर्ण होने से लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि पुली के निर्माण से लोअर अरनियाला से गोंविद नगर होते हुए लाल बत्ती चौक तक आने-जाने के लिए भी इस वैकल्पिक मार्ग की लोगों को सुविधा मिलेगी।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित निवारण करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है और इसके लिए सरकार हर समय तत्पर व कृतसंकल्प है।

 
                        
 
                                 
                                 
                                