एकीकृत बागवानी विकास कार्यक्रम के तहत 9.63 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना को प्रदान की गई मंजूरी
1 min read
कुल्लू 5 फरवरी – एकीकृत बागवानी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2021-2022 के लिए वार्षिक कार्य योजना को लेकर आज अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एस.के. पराशर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपरोक्त योजना के अंतर्गत बागवानी से सम्बंधित सभी मद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति के सभी सदस्यों ने अपने-2 सुझाव प्रस्तुत किए । बैठक के दौरान एडीएम एवं समिति के अध्यक्ष द्वारा 9 करोड़ 63 लाख रूपए की वार्षिक कार्य योजना को मंजूरी प्रदान की गई। उन्होंने विभाग द्वारा जिला में विभिन्न बागवानी योजनाओं के तहत बागवानी के विकास को लेकर किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा विभागीय अधिकारियों से बागवानों के हित में नवीनतम तकनीकों के साथ कार्य करने का आहवान किया।