सालसन स्टील प्राइवेट लिमिटेड गगरेट में भरे जाएंगे हेल्पर के 80 पद
1 min read
Image Source Internet
ऊना, 25 अप्रैल – मैसर्ज़ सालसन स्टील प्राइवेट लिमिटेड रामनगर औद्योगिक क्षेत्र गगरेट द्वारा हेल्पर(लोडिंग-अनलोडिंग व बन्डलिंग) के 80 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदो ंके लिए साक्षात्कार 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे मैसर्ज़ सालसन स्टील प्राईवेट लिमिटेड गगरेट में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी को 11 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिए 25 से 35 वर्ष आयु निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 98160-54486 व 82192-65811 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

