रोटरी सोलन ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया प्रो. ऊपेंदेर नाथ खोसला
प्रो ऊपेंदेर नाथ खोसला को रोटरी सोलन ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया
सोलन, 05 अगस्त – रोटरी क्लब सोलन ने आज अपनी जनरल मीटिंग में एक निजी होटल में की जिसमे प्रो ऊपेंदेर नाथ खोसला को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्सिस्टेंस गवर्नर मनीष तोमर ने की। क्लब प्रधान अनिल चौहान ने बताया की प्रो ऊपेंदेर नाथ खोसला सोलन के एक प्रतिष्ठित शिक्षक रहे है जिन्होंने अपने सेवाएं हिमाचल के कई महाविद्यालयों में दी है और रोटरी सोलन के साथ 25 से जयादा सालो से जुड़े हैं और सामाजिक सेवाओं हमेशा अग्रसर रहे हैं। समाजसेवी के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है।
इस मौके पर रोटरी सोलन की पदाधिकारियों ने प्रो ऊपेंदेर नाथ खोसला के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसीलिए उनके योगदान को देखते हुए उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में विजयंत खोसला, अरुण त्रेहन, डॉ कमल अटवाल, सुशील चौधरी, डॉ हरीश शर्मा, यादव गिरी, विजय दग्गल, जितेंदर भल्ला, डॉ सुधीर मोहिंद्रू, मनोज कोहली ,अनिरुद्ध सूद सुशिल चौधरी तीर्थ राम ठाकुर आदि मौजूद रहे।