रोटरी क्लब सोलन ने किया पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम
1 min readसोलन, 14 फरबरी – राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरोधी टीकाकरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब सोलन ने पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम नई बस स्टैंड सोलन मैं किया। जिसमे आसपास के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाए गई। रोटरी क्लब सोलन के प्रधान भानु शर्मा ने बताया की भारत अभी भी पोलियो मुक्त देश बना हुआ है क्योंकि देश से वाइल्ड पोलियो वायरस का उन्मूलन कर दिया गया है और इसका अंतिम मामला 13 जनवरी, 2011 को पाया गया था तथा 5 वर्ष से अधिक समय से वाइल्ड पोलियो वायरस के किसी भी नए मामले का पता नहीं चला है। पोलियो मुक्त अभियान में भारत की सफलता को लगातार बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि देश के हर बच्चे को नियमित समय पर पोलियो वैक्सीन मिलती रहे। पोलियो ड्रॉप या टीका दोनों में से कई भी आप उपयोग कर सकते हैं।
रोटरी क्लब प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल चौहान, ने बताया कि पोलिया अभियान में उनका क्लब अपने उद्देश्यों में पूरी तरह कामयाब रहा है। पूरे विश्व में पाकिस्तान, अफगानिस्तान समेत दो-चार देशों को छोड़कर हम पोलियो का खात्मा करने में कामयाब हुए हैं। भारत में समय जरूर अधिक लगा, लेकिन सफलता भी मिली है। धार्मिक अंधविश्वास, अशिक्षा, जागरूकता की कमी ने कार्यक्रम को काफी लंबा खींच दिया, इतना समय नहीं लगना चाहिए था। फिर भी हम सफल हुए, यह बड़ी बात है।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे सेक्रेटरी सुरजीत कुमार भारती , ऐजी वीरेंदर साहनी विजय भुवनेश, रेनू कोरियेन,मनोज कोहली, विजय दुग्गल, सूरज गुप्ता जितेंदर भल्ला,सुखदेव रतन इनरव्हील क्लब से पास्ट डिस्त्त चेयरमैन संगीता त्रेहन ,प्रधान प्रियंका अग्गरवाल आरती दुग्गल, सुमन कँवर नताशा चौहान आदि का सहयोग रहा।