क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के समीप सड़क नो पार्किंग जोन घोषित

Image Source Internet
मंडी, 5 फरवरी: मंडी शहर में क्षेत्रीय अस्पताल, मंडी के समीप नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय से लेकर रोशन लाल के निवास तक की सड़क को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। यहां सड़क पर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण लोगों को होने वाली असुविधा से निजात दिलाने के लिए जिलादंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने नो पार्किंग जोन घोषित करने को लेकर प्रारूप अधिसूचना जारी की है।
लोग प्रारूप अधिसूचना को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति 23 फरवरी तक उपायुक्त कार्यालय मंडी में लिखित में दर्ज करवा सकते हैं। इस अवधि में प्राप्त आपत्तियों पर गौर करने के बाद अधिसूचना को अंतिम रूप दिया जाएगा।