चंद्रभागा नदी में होगी रिवर राफ्टिंग
1 min read
लाहौल की आउटडोर एडवेंचर कंपनी ने ऋषिकेश के राफ्टिंग विशेषज्ञों की टीम के साथ चंद्रभागा नदी पर राफ्टिंग का ट्रायल किया है। ट्रायल के सफल रहने से अब ब्यास के साथ चंद्रभागा नदी में राफ्टिंग हो सकेगी।
एडवेंचर कंपनी के संचालक टशी और ऋषिकेश के विशेषज्ञों ने कहा कि इन दिनों चंद्रभागा नदी में पानी का जलस्तर बेहतर है और राफ्टिंग के लिए सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग बनने के बाद लाहौल में पर्यटन गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि लाहौल में न केवल विंटर पर्यटन की प्रबल संभावनाएं है, बल्कि रिवर राफ्टिंग का भी सैलानी आनंद के सकेंगे। टशी ने कहा कि चंद्रभागा नदी पर बुधवार को राफ्टिंग का सफल ट्रायल रहा है।
उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन से घाटी में पर्यटन के साथ युवाओं को भी स्वरोजगार मिलेगा। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि अटल टनल बनने के बाद लाहौल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।