आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के साक्षात्कार का परिणाम घोषित
1 min readऊना, 21 मार्च – बाल विकास परियोजना धुदला के परिक्षेत्र में पड़ते आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाआंें के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बारे जानकारी देतेे हुए सीडीपीओ धुदला हरीश मिश्रा ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र कुखेड़ा के लिए अनीता कुमार पत्नी लव कुमार, त्यार-1 के लिए बबली देवी पत्नी गुरमीत सिंह, बसलेहड़ के लिए पूजा पत्नी राकेश कुमार, कोलका के लिए नेहा शर्मा पत्नी रवि दत्त, चंगरेड़ी के लिए ज्योति पत्नी विकास कुमार, दोबड़-2 के लिए हनी जसवाल पत्नी स्वतंत्र ंिसह, करमाली के लिए भोली देवी पत्नी सुशील कुमार, करौर के लिए ममता देवी पत्नी विनय कुमार, भदराह के लिए नीरज ठाकुर पत्नी विनय कुमार, चौकी-4 के लिए जिंते पत्नी शरफ दीन और हटवाणा के लिए मीनू पत्नी बलविन्द्र सिंह का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी सहायिका के पदों में थानकालां के लिए सुमना देवी पत्नी जोग राज, जखोला के लिए रीनू पत्नी सतीश कुमार, धुदला-2 के लिए संगीता देवी पत्नी कपिल देव, वही के लिए रीनू बाला पत्नी अश्वनी कुमार, नाहरी के लिए सुदर्शना कुमारी पत्नी प्रदीप कौंडल, खड़ोल के लिए रेखा पत्नी यशपाल सिंह, एसन के लिए पूजा कुमारी पत्नी अजय कुमार, बड़ूही-3 के लिए बलकिस बीबी पत्नी नूर हसन, दोबड़-1 के लिए पूजा देवी पत्नी अवतार सिंह और बंगाणा के लिए बेबी रानी पत्नी विवेक शर्मा का चयन किया गया है।