6 मकानों से हटाई कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां
1 min read
Image Source Internet
हमीरपुर 30 जनवरी – कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हमीरपुर उपमंडल की दो ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के कुल 6 मकानों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत साहनवीं के वार्ड 5 गांव ककरियां और ग्राम पंचायत टिक्कर बुहला के वार्ड नंबर 4 गांव टिक्कर ऊपरला के 2-2 मकानों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 1 हीरानगर और वार्ड नंबर 3 प्रतापनगर के एक-एक मकान में भी कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।