Himachal Tonite

Go Beyond News

आंगनवाड़ी सहायिका के तीन पदों पर होगी भर्ती

1 min read

Image Source Internet

शिमला, 18 मई।
बाल विकास परियोजना शिमला शहरी के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी सहायिका के तीन रिक्त पदों को भरा जाना है। ये पद अप्पर कैथू, कोमली बैंक व विकासनगर-2 के आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त है। इसके तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी के कार्यालय में आवेदन 4 जून 2023 तक जमा किया जा सकता है। पदों के लिए साक्षात्कार 7 जून 2023 को आयोजित होगा। उपमण्डलाधिकरी शिमला शहरी के कार्यालय में प्रातः 11 बजे साक्षात्कार आयोजित होगा।

बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी स्नेह लता नेगी का कहना है कि उक्त पद के लिए केवल वही महिला उम्मीदवार पात्र है जो आगनवाडी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में 1 जनवरी 2023 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो। उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सहायिका के पद हेतु आठवीं कक्षा पास होनी चाहिए। उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35000/- रू0 से अधिक नहीं होनी चाहिये जिसका प्रमाणपत्र तहसीलदार / नायब तहसीलदार द्वारा जारी प्रति हस्ताक्षरित किया होना चाहिए।

उनका कहना है कि उच्च शैक्षणिक योग्यता, अपंग, विधवा स्टेटहोम / बालिका आश्रम के इनमेंटस, अनाथ, असहाय एवं परितयक्ता, जिनके पति पिछले सात वर्ष से अनट्रेसेबल हो, एस०सी० एस०टी०. ओबीसी० तथा आगनवाडी सहायिका / बालसेविका / बालवाडी टीचर / नसरी टीचर / उसी वार्ड में कार्य कर रही सिलाई अध्यापिका / शिशु पालक तथा उन परिवारों की अविवाहित लड़कियों को जिनमें दोनों ही लड़कियां है तथा कोई बालक न हो अथवा विवाहित महिलाये जिनकी दो पुत्रिया हो तथा कोई पुत्र न हो, को निर्धारित दिशा निदेशों के अनुसार अंक दिये जायेंगे। इसके लिए लिए प्रार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

सीडीपीओ का कहना है कि उपरोक्त समस्त प्रमाणपत्र तथा अन्य समस्त दस्तावेज जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु निवासी प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र भी सत्यापित छाया प्रतियों सहित साक्षात्कार के समय या इससे पूर्व कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे तथा साक्षात्कार के दिन मूल प्रमाणपत्र साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिये नजदीक के आंगनवाडी केन्द्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी लटावा हाउस निगम विहार शिमला -171002 के कार्यालय दूरभाष-0177-2623124 से सम्पर्क करें।

Bahra University: Admissions Open 2025

Video with Image Frame
Frame

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *