सिगनल ट्रेनिंग सैन्टर जबलपुर में भर्ती 22 मार्च से

Image Source Internet
ऊना, (9 फरवरी) – इकाई मुख्यालय कोटा के तहत सिगनल ट्रेनिंग सैन्टर जबलपुर में 22 मार्च से भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक, जिला सैनिक कल्याण मेजर रघबीर सिंह ने बताया कि 22 से 27 मार्च तक शारीरिक जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को सैनिक सामान्य डियूटी, 24 मार्च को सैनिक तकनीकी, 26 मार्च को सैनिक ट्रेड्समेन और 27 मार्च को उत्कृष्ट खिलाडि़यों के वर्ग में शारीरिक जांच होगी। उन्होंने बताया कि 25 मार्च से चिकित्सीय जांच की जाएगी जबकि 30 मई को लिखित प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
मेजर रघबीर ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, उपनिदेशक, जिला सैनिक कल्याण ऊना में संपर्क किया जा सकता है।