भारद्वाज का टिकट बदलते ही शिमला शहरी भाजपा में बगावत
शिमला शहरी विधानसभा सीट से लगातार तीन चुनाव जीतने वाले शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का टिकट बदलते ही शहरी भाजपा में बगावत हो गई है। बुधवार सुबह टिकटों की घोषणा होते ही भारद्वाज समर्थक छोटा शिमला स्थित उनके आवास पर पहुंच गए। पूर्व मेयर सत्या कौंडल समेत कई पूर्व भाजपा पार्षद शिमला शहरी भाजपा अध्यक्ष राजेश शारदा और मंडलों के पदाधिकारी मंत्री से मिलने पहुंच गए। इन्होंने पार्टी के टिकट बदलने के फैसले पर सवाल उठा दिए। कहा कि मंत्री ने शिमला शहर में काम किए हैं। ऐसे में उन्हें इसी सीट से टिकट मिलना चाहिए था। कसुम्पटी से टिकट देने का पार्टी का फैसला गलत है। दोपहर तक सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच गए। इन्होंने पार्टी के फैसले के खिलाफ कुछ देर नारेबाजी भी की।
कहा कि शिमला शहर से भारद्वाज के अलावा किसी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। हालांकि, इस दौरान मंत्री खामोश रहे। उन्होंने इस फैसले पर आपत्ति नहीं जताई। इसके बाद मंडल और शिमला शहरी भाजपा के कई पदाधिकारियों ने आपस में चर्चा कर अपने पदों से इस्तीफे देने का फैसला ले लिया। एक कागज पर पूर्व मेयर सत्या कौंडल समेत कई पार्षदों ने हस्ताक्षर कर पार्टी के फैसले को गलत ठहराया। हालांकि, अभी यह कागज या इस्तीफे पार्टी को नहीं भेजे गए हैं। शिमला शहरी मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा ने कहा कि मंत्री भारद्वाज को शिमला शहर सीट से मौका मिलना चाहिए था। शिमला शहरी मंडल ने फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की है।