यदि किसी अनाथ बच्चों पर सरकार की द्रष्टि न पड़े तो मै बच्चों के शिक्षा दीक्षा के लिए तैयार – गणेश दत्त
शिमला, मई 16 – भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता एवं हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने एक पैस वक्तव्य में कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की परवरिश के लिए अपने को प्रस्तुत किया है,गणेश दत्त ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य होगा कि मै एक गिलहरी के योगदान के बराबर ऐसे बच्चों की देखभाल शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी ले सकूं।
दत्त ने कहा कि प्रदेश व जिला से कोरोना के कहर की ऐसी ऐसी खबरें आ रही हैं जिससे दिल बहुत व्यथित हो रहा है।
यद्यपि केन्द्र में आदरणीय मोदी जी की सरकार व हिमाचल में श्री जयराम ठाकुर की सरकार कोरोना के इस संकट में हर संभव सहायता कर रही है,फिर भी यदि किसी अनाथ बच्चों पर सरकार की द्रष्टि न पड़े तो मै अनाथ बच्चों के शिक्षा दीक्षा के लिए में तैयार हू।में समाज सेवा में लोगों से भी आग्रह करना चाहता हूँ कि वे भी इस कठिन समय में जिनके सिर से मां बाप या संरक्षक का सहारा उठ गया है।वे भी पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।