संत रविदास की जयन्ती पर सरवीन चौधरी ने लंज
धर्मशाला, 27 फरवरी : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने आज संत रविदास की जयन्ती के उपलक्ष्य पर शाहपुर विधानसभा के लंज, भटैचछ व सिहुँ में कार्यक्रम मे भागलिया।
इस अवसर पर सरवीन चौधरी ने सभी लोगों को संत रविदास से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी एक महान संत, कवि, समाज सुधारक और भगवान के अनुयायी थे। संत रविदास ने हिंदू मुस्लिम एकता के लिए काम किया । उनका पूरा जीवन जाति ओर वर्ग के आधार पर हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए समर्पित रहा । उनके भक्ति गीतों ने भक्ति आंदोलन पर स्थायी प्रभाव छोड़ा । उनके उनके भक्ति गीत आज भी गाये जाते हैं ।
उन्होंने भटेचछ में शैड बनाने के लिए 3.50 लाख रुपए तथा आयोजन कमेटी को 8 हजार रुपए देने की घोषणा की।