Himachal Tonite

Go Beyond News

शक्ति संकल्प पत्र से प्रदेश की महिलाओं में बहुत उत्साह रश्मि धर सूद

1 min read

कांग्रेस की अलका के झूठ से नहीं कोई महिला सरोकार रश्मि धर सूद

सोलन भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि सूद ने सोमवार को सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की
भाजपा का सकल्प पत्र महिलाओं को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा । उन्होंने कहा की भाजपा ने संकल्प पत्र में महिलाओं सशक्त करने का वादा किया है, उसे अवश्य पूरा किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि पहली बार किसी पार्टी ने इस प्रकार महिलाओं को ध्यान में रखते हुए संकल्प पत्र में अलग से उचित स्थान दिया है । और संकल्प पत्र को महिलाओं पर केंद्रित किया है । उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा को करारा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार महिलाओं को रेवड़ियां बांट रही है जबकि भाजपा सरकार महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान व छत्तीसगढ़ में 1500 रुपए ,व ओपी एस नहीं दिया व लोगों से झूठा वादा किया और अब हिमाचल की भोली-भाली जनता को रेवड़ियां बांट कर जनता को गुमराह कर जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की प्रबुद्ध जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंने बताया कि भजापा सरकार स्त्री शक्ति के लिए 11 संकल्प लिए है जिसमें
बीपीएल परिवारों की लड़कियों के लिए विवाह में शगुन योजना राशि 31,000 से बढ़ाकर 51,000 करेंगे, छठी से बारहवीं कक्षा तक की स्कूली छात्राओं को साइकिल और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को स्कूटी देंगे। , 500 करोड़ रुपये का एक कोष स्थापित करेंगे। इससे महिला उद्यमियों को होम स्टे स्थापित करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण देंगे। महिला स्वयं सहायता समूहों को देने वाले ऋण की ब्याज दर घटाकर दो प्रतिशत करेंगे,गर्भवती महिलाओं को 25 हजार रुपये देंगे, देवी अन्नपूर्णा योजना से राज्य में गरीब परिवारों की महिलाओं को तीन मुफ्त रसोई गैस सिलिंडर देंगे,अटल पेंशन योजना में गरीब परिवारों की 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं शामिल होंगी,सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा में शीर्ष 5,000 रैंक हासिल करने वाली छात्राओं को स्नातक तक की पढ़ाई के दौरान 2,500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति देंगे, ग्रामीण महिलाओं के गोधन के लिए उचित मूल्य की दुकानों पर रियायती दरों पर चारे की खरीद की प्रणाली विकसित करेंगे, महिलाओं को हिमकेयर कार्ड में कवर न होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए स्त्री शक्ति कार्ड में कवरेज देंगे,हर जिले में दो छात्रावासों का निर्माण करेंगे,नौकरियों शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं की भूमिका बदली है आज, महिलाएं सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के साथ साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ी है। यह देश और प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के लिए कदम उठाए गए हैं।उन्होंने कहा है कि हमारी केंद्र में मोदी और राज्य में जयराम सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया है।

Bahra University: Admissions Open 2025

Video with Image Frame
Frame

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *