Himachal Tonite

Go Beyond News

सोलन : किडनैप कर किशोरी के साथ दुष्कर्म

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से देवभूमि को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है। दरअसल, यहां पर गत दिनों उक्त नाबालिग लड़की अचानक घर से गायब हो गई थी। इसके बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था और लड़की की तलाश शुरू की थी।

वहीं, अब इस मामले से जुडी ताजा अपडेट सामने आ रही है कि नालागढ़ क्षेत्र से इस नाबालिग लड़की का अपहरण करके दुराचार करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने लड़की को बरामद करके परिजनों के हवाले कर दिया है और कार्रवाई जारी है। आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुराचार व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर जिला से गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *