हलके लक्षणों वाले मरीजों को घर पर ही किया जा रहा संगरोध – डाॅ0 प्रकाश दरोच
1 min readबिलासपुर 18 मई – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कोविड महामारी को नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा आम जनता से निरंतर सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है ताकि कोरोना के बढते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्तर पर कोरोना मरीजों को रखने का उचित प्रबंध किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिला में जहां एक ओर कोविड मरीजों के उपचार हेतु जगह-जगह कोविड केद्रों की संख्या बढाई गई है वही दूसरी ओर मामूली लक्षणों वाले मरीजो का कोविड टैस्ट किया जा रहा है। पाॅजिटिव आने पर हलके लक्षणों वाले मरीजों को घर पर ही संगरोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गृह संगरोध के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, अधिकारी व सम्बन्धित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, संगरोध किए गए व्यक्ति तथा उसके परिवार के निरंतर संम्पर्क में रहेगें तथा उसके स्वास्थ्य की जानकारी एकत्रित करके उन्हें आवश्यक दवाई किट व अन्य उपकरण उपलब्ध करवाएंगे।
उन्होंने बताया कि गंभीर लक्षणों की स्थिति में मरीजों को नजदीक के कोविड केयर हैल्थ सेंटर में भर्ती किया जाता है और उनका उपचार किया जाता है अगर किसी मरीज की स्थिति गंभीर होती है तो उसे डेडीकेटिड कोविड अस्पताल में भेज दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि यदि उपचार के दौरान दुर्भाग्यवश किसी कोविड मरीज की मृत्यु हो जाती है तो उसकी सूचना उसके परिवार व सम्बन्धित पंचायत को दी जाती है। संक्रमण ज्यादा न फैले इसके लिए सरकार के दिशा-निर्देशानुसार शव को स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा विसंक्रमित करके पाॅलीथीन बैग में लपेट करके शवगृह में रखा जाता है। उन्होंने बताया कि आम तौर पर शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जाता यदि किन्ही कारण वश शव का पोस्टमार्टम करना पडे तो इस के लिए विशेष मानको का पालन किया जाता है। इस के लिए उपयोग किए गए अस्पताल के सभी उपकरणों को दिशा-निर्देशानुसार विसंक्रमित किया जाता है।