Himachal Tonite

Go Beyond News

विश्वविद्यालय के छात्रावासों में खाने की गुणवत्ता में हो सुधार : कमलेश ठाकुर

विवि छात्रावासों में छात्रों को आ रही दिक्कतों को लेकर एबीवीपी एचपीयू इकाई ने प्रति उपकुलपति को सौम्पा ज्ञापन

12 जुलाई 2022

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने मंगलवार दोपहर को विश्वविद्यालय के प्रति उपकुलपति को छात्रावास की मांगों को लेकर आज ज्ञापन सौम्पा | विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई कि छात्रों से सम्बंधित इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए |

इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने अपनी मांगों को विस्तार से बताते हुए कहा कि आज एबीवीपी एचपीयू इकाई के कार्यकर्ताओं ने हॉस्टल में छात्रों को आ रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौम्पा | अपनी मांगों को लेकर कमलेश ने कहा छात्रावासों में खाने की गुणवत्ता में लगातार गिरावट आ रही है |इसीलिए छात्रों को गुणवत्ता से भरपूर भोजन उपलब्ध करवाया जाए | अपनी दूसरी मांग को लेकर कमलेश ने कहा कि शहीद भगत सिंह और श्रीखंड हॉस्टल में जल्द से जल्द रेनोवेशन का कार्य पूरा किया जाए | अपनी तीसरी मांग को लेकर कमलेश ने कहा कि हॉस्टलों में व्यायामशाला के सभी उपकरण उपलब्ध करवाए जाए | अपनी चौथी मांग को लेकर कमलेश ने कहा कि हॉस्टलों में 24 घंटे पानी की व्यवस्था की जाए तथा हॉस्टल के शौचालयों, बाथरूम में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए |

कमलेश ने कहा कि विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि विवि प्रशासन जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करे | उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए भी कहा कि अगर इन मांगों को प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *