कुल्लू जिले के पुष्पेंद्र ठाकुर ने +2 परीक्षा में हासिल किया 100 फीसदी
1 min read
कुल्लू: हिमाचल के इतिहास में आज तक किसी छात्र ने जमा दो की परीक्षा में 500 के 500 अंक नहीं प्राप्त किए थे। यह कमाल एक पोस्टमैन के बेटे ने कर दिखाया है।
बता दें कि कुल्लू जिले के पुष्पेंद्र ठाकुर को 100 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। एंबिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौहल के छात्र पुष्पेंद्र ने नॉन मेडिकल संकाय में 500 से 500 अंक हासिल किए। पुष्पेंद्र के पिता नोक सिंह बंजार में पोस्टमास्टर हैं। माता गीता देवी टीजीटी हैं। अपने सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता को दिया है।
पुष्पेंद्र ने 10वीं तक की पढाई ट्रिनिटी स्कूल बंजार से पूरी की है। उसने जेईई मेन में भी 98।34 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जिसकी परीक्षा 26 फरवरी, 2021 को हुई थी। पुष्पेंद्र एस्ट्रोनॉटिक्स के क्षेत्र में अपना कॅरिअर बनाना चाहते हैं।