प्रदेश सरकार द्वारा हर घर को शुद्व जल पहुंचाया जा रहा है: ठाकुर महेन्द्र सिंह
मंडी 20 अप्रैल: प्रदेश सरकार द्वारा हर घर को नल तथा नल में शुद्ध जल पहुंचाया जा रहा है । जल जीवन मिशन के तहत लक्ष्यापूर्ति में हिमाचल प्रदेश गत दो वर्षों से देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। यह उदगार जलशक्ति, बागवानी, राजस्व, सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के नरवालका, खेरी हलूण, घरवासरा, मझेड़, जरेड़, टौरखोला, कूण, खजूरटी, चोलंगढ, देवगढ़, लखेड़ व भडेर में लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद व्यक्त किए । उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष को शीघ्र ही निपटारे के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये ।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि विकास एक सत्त प्रक्रिया है और लोगों को विकासात्मक गतिविधियों के कार्यान्वयन में कोई गतिरोध नहीं डालना चाहिए । उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र को प्रदेश के विकसित विधान सभा क्षेत्रों के समकक्ष लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, जिसके लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं ।