सभी विभाग ट्रांसजेंडर नागरिकों को सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार सुविधाएं देना करें सुनिश्चित- प्रियंका वर्मा

Image Source Internet
नाहन 10 फरवरी – जिला सिरमौर में सभी सरकारी विभाग ट्रांसजेंडर को सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार सुविधाएं देना सुनिश्चित करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज जिला परिषद भवन के बैठक कक्ष में ट्रांसजेंडर संबंधी जिला स्तरीय बैठक की समीक्षा बैठक के दौरान दी।उन्होंने कल्याण विभाग को सिरमौर में ट्रांसजेंडर को चिन्हित के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभागों को ट्रांसजेंडर की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पेंशन, मनरेगा में भागीदारी, बसों सीटों के आरक्षण को सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होनें अधिकारियों को अपने स्तर पर ट्रांसजेंडरों की शिकायत निवारण के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति करने के आदेश दिए।
उन्होने ट्रांसजेंडर समुदाय के नागरिकों से नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होनें बताया कि इस पोर्टल के इस्तेमाल से सभी ट्रांसजेंडर समुदाय के नागरिकों को घर बैठे आईडी कार्ड तथा प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा मिल रही है। इस पोर्टल के माध्यम से अब लाभार्थियों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे अपना आईडी कार्ड या फिर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।