निजी यूनिवर्सिटी उड़ा रही सरकारी आदेशों का मज़ाक
1 min read
Image Source Internet
सोलन, अप्रैल 30 (Himachal Tonite Bureau)
एक ओर जहां करोना के मामले थमता नजर नहीं आ रहे हैं और आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ते चले जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश में निजी यूनिवर्सिटी बिना किसी खौफ के सरकारी आदेशों का पालन ना करते हुए अपने कर्मचारियों को रोजाना यूनिवर्सिटी बुला रही है।
करोना की रोकथाम के लिए प्रदेश द्वारा दिए निर्देश के अनुसार केवल 50% कर्मचारियों को ही दफ्तरों में हाजिरी देनी होगी और शिक्षा संस्थानों को 10 मई तक बंद रखा जाएगा। ऐसे में एक निजी संस्थान द्वारा केवल अपने 50% कर्मचारियों को तो रोज बुलाया जा रहा है पर बाकी बचे हुए कर्मचारियों का वेतन और चुट्टिया भी काटी जा रही है।
गौरतलब है के संस्थान द्वारा ना तो छात्रों को फ़ीस में कोई राहत दी गई है और न ही संस्थान की आमदनी में कोई कटौती हुई है।
कर्मचारियों को 6 दिन संस्थान बुलाने पर डीसी के.सी. चमन सोलन ने कहा की संस्थान को सरकारी आदेशों का पालन करना अनिवार्य है और वह कर्मचारियों को सिर्फ 5 दिन ही संस्थान में बुला सकते हैं। सरकारी आदेशों का पालन ना करने पर संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।