प्रदेश में कल से निजी बसे चलना शुरू

Image Source Internet
शिमला – प्रदेश में कल से निजी बसे चलना शुरू हो जाएगी। हिमाचल प्राइवेट बस ओप्रटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा की पिछले कल उन्हें सरकार की तरफ से बातचीत करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिसके चलते उन्होंने आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ बैठक की। बैठक बड़े ही सोहद पूर्ण माहोल में आयोजित की गई।
इसके पश्चात उन्होंने परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर से भी बातचीत की उन्होंने भी संघ को सकारात्मक संकेत दिए। इस लिए संघ ने कल से हिमाचल प्रदेश में प्राइवेट बस चलाने का फैसला लिया है।