रिटायरमेंट से पहले बने सिर्फ एक दिन के लिए प्रिंसीपल
1 min read
Image Source Internet
शिमला : सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले पांच हेडमास्टर पदोन्नत कर प्रिंसिपल बना दिए गए हैं। शुक्रवार को शिक्षा सचिव अभिषेक जैन ने चुनाव आयोग से मंजूरी लेकर इस बाबत अधिसूचना जारी की। शनिवार को यह प्रिंसिपल निर्धारित सेवाकाल पूरा कर सेवानिवृत्त होंगे। पदोन्नत हेडमास्टरों को प्लेसमेंट आधार पर प्रिंसिपल बनाया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बीते लंबे समय से हेडमास्टर से प्रिंसिपल पदोन्नत नहीं हुए हैं। चुनाव आयोग से मंजूरी लेकर अगर शुक्रवार को यह पदोन्नति आदेश जारी नहीं किए जाते तो पांच हेडमास्टर पदोन्नत हुए बिना ही सेवानिवृत्त हो जाने थे। इस पदोन्नति के लिए इन्हें वित्तीय लाभ नहीं मिलेगा। शेष हेडमास्टरों की पदोन्नति सूची जल्द जारी होगी। 302 हेडमास्टरों को पदोन्न्त करने की सूची शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है। प्रदेश के स्कूलों में वर्तमान में करीब 250 प्रिंसिपलों के पद खाली चल रहे हैं। वर्ष 2017 के बाद से प्रिंसिपलों की नियमित पदोन्नति नहीं हो पाई है। उधर, इस वर्ष 380 प्रिंसिपल सेवानिवृत्त होंगे। शिक्षा विभाग ने माह अनुसार सेवानिवृत्ति सूची भी कर दी है।हिमाचल के स्कूलों सेवाएं दे रहे शिक्षकों की समय पर प्रमोशन नहीं हो रही. ऐसा ही प्रिंसिपल के पदों के लिए हो रहा है. पिछले पांच सालों से इन पदों पर नियमित प्रमोशन नहीं हो पा रही. यह तब है ,जबकि प्रदेश के स्कूलों में प्रिंसिपल के 250 पद खाली चल रहे हैं. इनमें 150 पद हेडमास्टर कोटे से और 90 पद प्रवक्ता वर्ग के खाली हैं. शिक्षकों की मानें तो उनकी लंबे समय से प्रिंसिपल के पदों पर प्रमोशन नहीं हो पाई है. वे लंबे अरसे से प्रमोशन इंतजार कर रहे हैं. शिक्षकों की मानें तो साल 2017 के बाद प्रिंसिपल की रेगुलर प्रमोशन शिक्षा विभाग में नहीं की गई है. इसके चलते स्कूल बिना प्रिंसीपल के ही चल रहे हैं. हेड मास्टर कैडर के शिक्षकों कहना है कि सरकार को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में प्रिंसिपल के खाली पद जल्द से भरने चाहिए ,क्योंकि इससे स्कूलों में कामकाज प्रभावित हो रहा है.
मौजूदा समय में प्रदेश में 250 स्कूल बिना प्रिंसिपल के हैं. इन पदों पर हेड मास्टर और प्रवक्ता वर्ग के शिक्षकों की पदोन्नति की जानी है. अगर इनको भरा जाता है तो 150 हेड मास्टर कोटे से और 90 पद प्रवक्ता वर्ग से प्रिंसिपल बन सकते हैं. इस साल रिटायर होने वाले प्रिंसीपलों की लिस्ट भी शिक्षा विभाग ने अपडेट की है. इसके मुताबिक इस साल जनवरी से दिसंबर माह तक कुल 380 प्रिंसिपल की रिटायरमेंट इस साल हो जाएगी. इनमें 31 जनवरी को 30 प्रिंसिपल रिटायर हो चुके हैं. इसके अलावा 28 फरवरी को 33 प्रिंसिपल, 31 मार्च को 58 प्रिंसिपल रिटायर हो चुके हैं. वहीं, 30 अप्रैल को 54 प्रिंसिपल रिटायर हो जाएंगे. इसी तरह मई माह में 31 प्रिंसिपल रिटायर होंगे, जबकि जून में 30 प्रिंसिपल, 31 जुलाई को 17 प्रिंसिपल रिटायर, 31 अगस्त को 22 प्रिंसिपल, 30 सिंतबर को 30 प्रिंसिपल, 31 अक्टूबर को 22 प्रिंसिपल, 30 नवंबर को 26 प्रिंसिपल और 31 दिसंबर को 27 प्रिंसिपल रिटायर हो जाएंगे. इस तरह अगर समय पर प्रमोशन नहीं की गई तो प्रिंसिपल के खाली पदों की संख्या ज्यादा बढ़ सकती है।