Himachal Tonite

Go Beyond News

प्रधानमंत्री का सपना 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना – कटवाल

बिलासपुर 6 जनवरी – विभाग के सौजन्य से किया गया इस शिविर में झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने शिरकत की  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना है।
कटवाल ने बताया हिमाचल सरकार ने किसानों के विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत सभी किसानों तथा बागवानों को निःशुल्क मृदा परीक्षण व मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करवाए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं और जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत स्तर पर सौर ऊर्जा चलित बाड़ लगाने के लिए 80 प्रतिशत व सामुदायिक स्तर पर 85 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। व्यक्तिगत व सामुदायिक स्तर पर कांटेदार तार अथवा चेनलिंक बाड़ लगाने के लिए 50 प्रतिशत तथा कंपोजिट बाड़ पर 70 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से एक साल में 6 हजार रुपये की राशि किश्तों में प्रदान की जा रही है। उन्होंने किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए आग्रह किया।

राज्य कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत विभिन्न प्रकार के ऊर्जा चलित उपकरणों, ट्रैक्टर, पावर टिलर, पावर वीडर, हस्त चलित व छोटे उपकरणों पर अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान अनुदान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नूतन पॉलीहाऊस परियोजना के अंतर्गत पॉलीहाउस बनाने के लिए 85 प्रतिशत अनुदान प्रावधान है। मुख्यमंत्री ग्रीनहाउस नवीनीकरण परियोजना के अंतर्गत पॉलीहाउस निर्माण के पांच वर्ष पश्चात या प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त होने पर पॉलीशीट को बदलने हेतु 70 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है।
इस अवसर एसएमएस कृषि अशोक चन्देल ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी देते हुए किसानों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 किसानों ने भाग लिया।

इस अवसर पर  विज्ञान केंद्र बरठीं से  वैज्ञानिक डॉ मनप्रीत कौर, डॉ गौरव ने सब्जियों के उत्पादन तथा सब्जियों में लगने बाले रोग से निदान पाने के लिए विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा गेहू में पीला रतुआ जैसा रोग ,उसके लक्षण व रोग के समाधान हेतु  फंगीसाइड  दवाइयों प्रयोग के बारे में किसानों को बताया।
इस अवसर जिला कृषि अधिकारी देवेन्द्र सांख्यान, जिला मृदा परीक्षण अधिकारी प्रकाश ठाकुर, कृषि विकास अधिकारी  कृषि ब्रजेश चन्देल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *