Himachal Tonite

Go Beyond News

दरव्यास और दूसरा खाबू में प्री जनमंच आयोजित

1 min read

14 को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रिवालसर में जनमंच
मंडी, 5 फरवरी : मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत रिवालसर में 14 फरवरी को होने वाले जनमंच से पहले क्षेत्र में प्री जनमंच गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसके तहत 5 फरवरी को ग्राम पंचायत दरव्यास और दूसरा खाबू में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों की समस्याओं के मौके पर निपटारे के साथ साथ उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी।
ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जनमंच में नगर पंचायत रिवालसर और साथ लगती 10 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारे पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इनमें ग्राम पंचायत कोठी गैहरी, सरध्वार, दरव्यास, दूसरा खाबू, रियुर, समलौण, सिद्धयाणी, सरकीधार, लोअर रिवालसर और डहणु शामिल हैं।

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री करेंगे अध्यक्षता
उन्होंने बताया कि रिवालसर के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में होने वाले जनमंच की अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे । कार्यक्रम 14 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जनमंच में सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी एसओपी का पूरा पालन किया जाएगा।

यहां होंगे प्री जनमंच
उन्होंने बताया जनमंच से पहले प्री जनमंच अवधि में संबंधित क्षेत्र व पंचायतों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए सभी पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इस क्रम में 6 फरवरी को ग्राम पंचायत रियुर और समलौण के लिए प्रातः 11 बजे पंचायत घर समलौण में, 8 फरवरी को सरकीधार और लोअर रिवालसर के लिए प्रातः 11 बजे पंचायत घर लोअर रिवालसर, 9 फरवरी को सिधयाणी और डहणु के लिए प्रातः 11 बजे पंचायत घर सिधयाणी में प्री जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया इससे पहले 3 फरवरी कोठी गैहरी और 4 फरवरी को सरध्वार प्री जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए।

प्री जनमंच गतिविधियों पर जोर
उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में जनमंच में आकर कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही आग्रह किया कि लोग प्री-जनमंच अवधि में विभागों को अपनी समस्याएं सौंपें, ताकि प्री जनमंच में ही उनका समाधान हो सके और जनमंच वाले दिन इस बारे जानकारी दी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *