14 सितम्बर को बिजली रहेगी बंद
1 min read
Image Source Internet
धर्मशाला, सितम्बर: विद्युत उपमंडल-दो धर्मशाला के सहायक अभियंता विजय दीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी मंदल फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण इस फीडर के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र मंदल, मसरेहड़, भड़वाल, त्रैम्बलू, हरनेड़, घियाना, खुर्द, ढ़गवार, खटेहड़, मनेड़, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर तथा आस-पास के क्षेत्रों में 14 सितम्बर, 2021(मंगलवार) को प्र्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक या कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।