02 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित

Image Source Internet
सोलन,जनवरी 30 – हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ रोड पर ट्रान्सफार्मर को बदलने तथा नए कंडक्टर में विद्युत तारे लगाने के दृष्टिगत 02 फरवरी, 2021 को विभिन्न स्थानांे की विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह जानकारी सहायक अभियन्ता आर.विदुर ने दी।
उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 02 फरवरी, 2021 को राजगढ़ रोड के समीप एसबीआई से पुराना उपायुक्त कार्यालय, सर्कुलर रोड तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।