15 सितम्बर से 20 सितम्बर तक थोड़े-थोड़े समय के लिए रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
1 min read
Image Source Internet
धर्मशाला, सितम्बर: सहायक अभियंता, विद्युत उप मण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि नरवाणा-खास और रक्कड़ में नई 11 के.बी. की नई लाइन निकालने के कारण नरवाणा-खास, रक्कड़, हिमुण्डा कार्यालय रक्कड़, मोल्ही, यूनिवर्सिटी और आस-पास के गांवों में 15 सितम्बर से 20 सितम्बर, 2021 तक प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक थोड़े-थोड़े समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि बताया कि मौसम खराब रहने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।