उहल-कक्कड़ में 3 दिन आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली

Image Source Internet
हमीरपुर 04 फरवरी – विद्युत उपमंडल कक्कड़ में ट्रांसमिशन लाईन के कार्य के चलते गांव उहल, लगदेवी, बनालग, सुराह, जंदड़ू, उटपुर, कक्कड़, बजरोल तथा साथ लगते क्षेत्रों में 5, 6 और 7 फरवरी को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
विद्युत उपमंडल कक्कड़ के सहायक अभियंता ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।